जबलपुर l श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने उपसंचालक कृषि डॉ एस के निगम एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल ने आज सिहोरा विकासखंड के ग्राम टिकरिया में कृषक शैलेश पटेल के खेत में लगाई गई कोदो, कुटकी एवं रागी की फसल का निरीक्षण किया। कृषक शैलेष पटेल को कुटकी का बीज खाद्य एवं पोषक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत प्रदान किया गया था। निरीक्षण के दौरान कृषि अधिकारियों ने बताया कि रागी में कैल्शियम और फाइबर पाया जाता है। रागी बच्चों एवं बड़ों के लिये उत्तम आहार हो सकता है। वहीं कोदो एवं कुटकी फाइबर, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट जैसे खनिजों से भरपूर होतें हैं, जो मधुमेह नियंत्रण के लिए लाभकारी है। यह रासायनिक उर्वरक और कीटनाशक के प्रभावों से भी मुक्त है। कोदो-कुटकी हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए रामबाण है। इसमें चावल के मुकाबले कैल्शियम भी 12 प्रतिशत अधिक होता है। उप संचालक कृषि डॉ निगम के मुताबिक कुटकी में मैग्नीशियम होता है, जो हृदय के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से रोकता है। कोदो में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है यह पाचन के लिए फायदेमंद है। निरीक्षण के दौरान मौजूद किसानों से डॉ निगम ने पाटन तहसील के ग्राम कुकरभुका के प्रगतिशील कृषक श्री रामनरेश पटेल द्वारा लगाई गई कोदो फसल का अवलोकन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर दिलीप पटेल जनपद उपाध्यक्ष सिहोरा, कृषक जयराम केवट, बलराम पटेल, सुखदेव पटेल, अशोक दाहिया एवं रोहित दाहिया भी मौजूद थे।