प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में दवाईयाँ और सर्जिकल सामाग्री सुलभता से मिलेगी - मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

मंडला l प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमति संपतिया उइके ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मंडला में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। जन औषधि केन्द्र में तीन हजार प्रकार की दवाईयां और तीन सौ प्रकार की सर्जिकल सामाग्री मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से देश के नागरिकों को पांच लाख रूपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है। प्रधानमंत्री ने देश में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर सेवाभाव के साथ काम करने की अपील की है। जिससे हमारे देश के नागरिक स्वच्छता को अपनाकर निरोग व स्वस्थ रह सकें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके मंगलवार को जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के सुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नगर पालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य व सभापति संचार एवं संकर्म निर्माण समिति जिला पंचायत श्री शैलेष मिश्रा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, श्री भीष्म द्विवेदी, श्री जयदत्त झा, श्री संदीप सिंह, श्री प्रसन्न सराफ, राजेश क्षत्री, आशीष ज्योतिषी, अब्दुल उस्मान खान, डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ. श्रीनाथ सिंह, डॉ. वाय.के. झारिया, डॉ. डी.के. मरकाम, डॉ. प्रशांत दुबे, शिवम पटेल सहायक प्रबंधक अजय सैयाम, नीता उपाध्यय, रश्मि निगम, पूजा सूर्यवंशी, रजनीश तिवारी, प्रमोद झारिया, युगल पटैल, चन्द्रकांत खरया, अनूप करोले, संजू चौरसिया, रविन्द्र चौधरी सहित रेडक्रास एवं जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी, नर्सिग स्टूडेंट मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि जिले के मरीजों को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की दवाईयाँ वितरित की जाएगी। डॉक्टर अपनी पर्ची में जन औषधि की दवाईयां अनिवार्य रूप से लिखें। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के माध्यम से स्वास्थ्य के लिए बेहतर चिकित्सा एवं उपचार सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की दवाईयां एवं सर्जिकल सामाग्री का बेहतर उपयोग करें। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का सभी नागरिक अनिवार्य रूप से लाभ उठाएं। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की दवाईयां और सर्जिकल सामाग्री प्रत्येक उपस्वास्थ्य केन्द्रों और जनपद स्तर में भी दी जाए। जिससे जिले के दूर सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को इसका लाभ मिल सके।