दमोह l स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रदेश के संस्कृतिपर्यटनधार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेलसांसद राहुल सिंह लोधीमध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाँ रामकृष्ण कुसमरियापूर्व मंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैयाविधायक उमा देवी खटीकजिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेलभा.ज.पा. जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधीकलेक्टर सुधीर कुमार कोचरपुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशीसीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि-गणमान्य नागरिकसम्मानीय मीडिया प्रतिनिधिअधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

शपथ

            स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ दिलाते हुये कहा महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ़ राजनैतिक आज़ादी ही नहीं थीबल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया।

           अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूँ कि में स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा।

        सबसे पहले मैं स्वयं सेमेरे परिवार सेमेरे मोहल्ले सेमेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।

          मैं आज जो शपथ ले रहा हूँअन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे देंइसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।