उमरिया । म प्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल व्दारा उच्च न्यायालय जबलपुर मे दायर याचिका के विरूध्द मप्र शासन व अन्य में पारित निर्णय के परिपालन में दिव्यांग जनो के लिए बैकलाग के पदो सहित चिन्हांकित किए गए रिक्त पदो की पूर्ति हेतु वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है । कृषि विस्तार अधिकारी के भर्ती हेतु पदो की संख्या 313 है , जिसमें दृष्टिबाधित और कम दृष्टि की संख्याद 76, कम सुनने वाले 81, लोकोमोटर डिसेबिलिटी जिसमे सम्मिलित है , सेरेब्रल पाल्सी , कुष्ठ रोग मुक्त, बौनपन, एसिड अटैक पीडित, मस्कुलर डिस्ट्राफी वाले 66, आटिज्म बौध्दिक दिव्यांगता, स्पेसिफिक लर्निग डिसेबिलिटी और मानसिक बीमारी तथा बहु विकलांगता वाले 90 दिव्यांग शामिल है । सहायक ग्रेड 3 के भर्ती हेतु पदो की संख्या 40 है । दृष्टिबाधित और कम दृष्टि की संख्या 11, कम सुनने वाले 11, लोकोमोटर डिसेबिलिटी जिसमे सम्मिलित है , सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग मुक्त, बौनेपन, एसिड अटैक पीडित, मस्कुलर डिस्ट्रा फी वाले 8, आटिज्म बौध्दिक दिव्यांगता, स्पेसिफिक लर्निग डिसेबिलिटी और मानसिक बीमारी तथा बहु विकलांगता वाले 10 दिव्यांिग शामिल है । आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अवधि 30 सितंबर तक तथा आवेदन संशोधन दिनांक 3 अक्टूबर तक रहेगी । आवेदन एम पी आनलाइन लिमिटेड, मध्यप्रदेश भोपाल की वेबसाइट ूूूण्उचवदसपदमण्हवअण्पद के माध्यम से स्वयं एवं एमपी आनलाइन के किसी भी कियोस्क के माध्यम से आनलाइन भरा जा सकता है । मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी आवेदको के लिए आयु सीमा संबंधी प्रावधान, वेतनमान, शैक्षणिक , अर्हता एवं परीक्षा से संबंधित विस्तृवत विवरण, नियम पुस्तिका एमपी आनलाइन लिमिटेड , मध्य,प्रदेश भोपाल की वेबसाइटwww.mponline.gov.in पर एवं संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास मप्र की वेबसाइटwww.mponline.gov.in पर उपलब्धृ है । आवेदको के पास समस्त निर्धारित न्यूनतम अर्हताएं आवेदन नियम पुस्तिका रूल बुक मे उल्लेख अनुसार होना अनिवार्य है । इसके बाद किसी भी दिनांक को अर्हताएं अर्जित करने वाले आवेदक विज्ञापित पद के लिए विचारित होने की पात्रता नही रखेगे । संपूर्ण चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई कप्यूटर, टंकण, लिपिकीय त्रुटि पाई जाती है तो संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास मप्र किसी भी स्तर पर वैध सुधार का अधिकार सुरक्षित रखता है ।