मैहर जिले के विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुसेडी में रविवार को कृषि पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आस-पास ग्रामों के 42 कृषक उपस्थित रहे। इस दौरान सेवा निवृत्त कृषि अधिकारी श्री एमके सिंगरौल ने उपस्थित किसानों को खरीफ फसलों में कीटव्याधि नियंत्रण के उपाय के साथ-साथ रबी फसलों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के एईओ अखिलेश सिंह, आरके प्रजापति, श्रीमती कुमकुम दिवेदी, विवेक शुक्ला उपस्थित रहे।