कृषि पखवाडा दिवस का किया गया आयोजन

मैहर जिले के विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुसेडी में रविवार को कृषि पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आस-पास ग्रामों के 42 कृषक उपस्थित रहे। इस दौरान सेवा निवृत्त कृषि अधिकारी श्री एमके सिंगरौल ने उपस्थित किसानों को खरीफ फसलों में कीटव्याधि नियंत्रण के उपाय के साथ-साथ रबी फसलों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के एईओ अखिलेश सिंह, आरके प्रजापति, श्रीमती कुमकुम दिवेदी, विवेक शुक्ला उपस्थित रहे।