किसान की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है - केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री चौहान

दिल्ली l केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया है उन्होने लिखा है कि , "...किसान की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है...आज मैंने अलग-अलग किसान संगठनों से बातचीत प्रारंभ की। मैंने लगभग 50 प्रमुख किसान नेताओं से भेंट की और उनके अनेक सुझाव आए हैं...यह संवाद लगातार जारी रहेगा। हम किसानों से बात भी करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी करेंगे..."