विदिशा l कपिलधारा कूप ने किसान श्री बहादुर सिंह कुशवाहा को आय का अतिरिक्त जरिया उपलब्ध कराया है। जिससे उनकी जीवनशैली में अमूलचूल परिवर्तन हो रहा है तथा हितग्राही ने बताया कि शासन की

इस योजना से कूप निर्माण होने के कारण उनकी आय में वृद्धि हुई है और वह अपने परिवार के साथ खुशहाली से जीवन यापन कर रहे हैं।

    विदिशा जिले की जनपद पंचायत नटेरन के ग्राम पंचायत लखार के निवासी श्री बहादुर सिंह कुशवाहपिता हरिराम जिनके पास लगभग 2 एकड़ कृषि भूमि है किन्तु पूर्व में इनके पास सिंचाई का साधन नही होने के कारण इनकी आय सीमित थीतथा आय सीमित

होने के कारण इनके द्वारा अपने परिवार के साथ महात्मा गॉधी नरेगा में आय हेतु मजदूरी

करते रहते थे। लेकिन जब उन्हें महात्मा गॉधी नरेगा योजना से कुँआ भी स्वीकृत होता है की जानकारी मिली तो उन्होंने कूप निर्माण संबंधी जानकारी प्राप्त कर ग्राम पंचायत में आवश्यक दस्तावेज जमा कराए। तत्पश्चात जनपद पंचायत नटेरन से स्वीकृति प्राप्त होते ही हितग्राही श्री बहादुरसिंह कुशवाह पिता श्री बहादुर के निजी भूमि में कूप निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया गया। जिसको एक वर्ष के भीतर कूप निर्माण पूर्ण किया गया। इसके बाद से श्री बहादुर सिंह कुशवाह ने अपने भूमि में आलूगेंहू मटर एवं समय - समय पर अन्य मौसमी फसले आदि की खेती करना प्रारम्भ किया। इनके द्वारा रबी एवं खरीफ दोनो ऋतुओं में अन्य फसलों का उत्पादन कर विक्रय किया जा रहा है। जिससे प्रति ऋतु में 60 से 70 हजार रूपये की आमदानी की जा रही है। श्री बहादुर सिंह कुशवाह पिता हरिरामद्वारा यह भी बताया कि अपनी खेती सींचने के बाद आस-पास के खतों को सीचने के लिये पानी भी देते है। इसके एवज में उन्हें सालाना लगभग 25 से 35 हजार की अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो जाती है।