उद्यानिकी किसानों के भ्रमण दल को झण्डी दिखाकर रवाना किया

नीमच l उद्यानिकी विभाग व्दारा नीमच जिले के किसानों के दल को उद्यानिकी, औषधीय फलोद्यान खेती की उन्नत तकनीक के अध्ययन के लिए उज्जैन भेजा गया है। जिले के उद्यानिकी किसानों के इस भ्रमण दल के वाहन को मंगलवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टर कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्नौजी एवं अन्य अधिकारी तथा किसान उपस्थित थे।