कृषक भाई करें उर्वरक के विकल्पों का उपयोग

सिवनी l उपसंचालक कृषि ने जानकारी देकर बताया कि जिले में रबी फसल हेतु कृषकों द्वारा एवं कृषि विभाग द्वारा तैयारी प्रारंभ की जा चुकी है। रबी के सीजन में कृषकों के द्वारा बोनी के समय आधार डोज हेतु उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है। विगत कई वर्षों से यह देखने में आया है कि किसानों द्वारा एक ही प्रकार के उर्वरक जैसें- यूरिया, डी.ए.पी., सुपर फास्फेट का ही प्रयोग किया जा रहा है। जिससे एक ही प्रकार के उर्वरक के प्रति किसानों की निर्भरता बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अन्य उर्वरकों से पोषक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है अन्य उर्वरक 12:32:16, 20:20:00 जैस मिश्रित उर्वरकों का प्रयोग कर किसान भाई डी.ए.पी. एवं यूरिया पर निर्भरता कम कर सकते है। ये मिश्रित उर्वरक समितियों में एवं बाजारों में निजी विक्रेताओं के पास भी आसानी से उपलब्ध रहते है। किसान भाईयों को गेहूँ फसल के लिये प्रति हेक्टेयर 120:60:40 कि.ग्रा. पोषक तत्व नत्रजन, सुपर, पोटाश की आवश्यकता होती है। इन पोषक तत्वों की पूर्ति हेतु किसान भाई पहले विकल्प के रूप में 260 कि.ग्रा. यूरिया, 375 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट एवं 67 कि.ग्रा. पोटाश उर्वरक का उपयोग कर सकते है। गेहूँ फसल हेतु दूसरे विकल्प के रूप में किसान भाई 241 कि.ग्रा. यूरिया, 180 कि.ग्रा. मिश्रित उर्वरक (1232:16), एवं पोटाश 17 कि.ग्रा. उर्वरक का उपयोग कर सकते है। इन दोनों विकल्पों से गेहूं हेतु आवश्यक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है। इसी प्रकार चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 20:60:00 कि.ग्रा. पोषक तत्व नत्रजन, सुपर फास्फेट, पोटाश की आवश्यकता होती है, इन पोषक तत्वों की पूर्ति करने हेतु विकल्प के रूप में 45 कि.ग्रा. यूरिया के साथ 375 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग किया जा सकता है। चना फसल हेतु अन्य विकल्प के रूप में किसान भाई 170 कि.ग्रा. मिश्रित उर्वरक (12:32:16) का उपयोग कर सकते है। ठीक इसी प्रकार मसूर फसल हेतु 25:50:00 कि.ग्रा. पोषक तत्वों की प्रति हेक्टेयर आवश्यकता होती है। जिनकी पूर्ति करने हेतु किसान भाई अपने विकल्प के रूप में 54 कि.ग्रा. यूरिया, 313 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट उपयोग किया जा सकता है। मसूर हेतु अन्य विकल्प के रूप में किसान भाई 50 कि.ग्रा. यूरिया, 75 कि.ग्रा. मिश्रित उर्वरक (12:32:16) का उपयोग कर पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते है। इस प्रकार से विभिन्न उर्वरकों के विकल्पों के उपयोग से एक ही प्रकार के उर्वरकों पर किसान भाईयों की निर्भरता भी घटेगी साथ ही साथ लागत में कमी लाकर आय में बढौतरी होगी। कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे हैं प्रयास कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ के प्रयासों से कृषकों की डी.ए.पी. उर्वरक पर निर्भरता को कम करने एवं डी.ए.पी. उर्वरक के अन्य विकल्पों जैसे सिंगल सुपर फास्फेट, एन.पी.के., एन.पी.के.एस. उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु जिले की सभी 57 समितियों में, 7 डबल लॉक केन्द्रों में एवं एम.पी. एग्रो के उर्वरक विक्रय केन्द्र में साथ ही विपणन समितियों में उर्वरक विकल्प के फ्लेक्स तैयार कर चस्पा कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। किसान भाई और अधिक जानकारी के लिये अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से अथवा उपसंचालक कृषि कार्यालय से संम्पर्क कर सकते है।