छिंदवाड़ा l आज राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल को  पातालकोट अंचल के ग्राम सिधौली में श्री अन्न( मिलेट्स) से निर्मित व्यंजन / उत्पादों का गिफ्ट हैंपर भेंट किया गया l  राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा श्री अन्न( मिलेट्स) एवम् प्राकृतिक खेती के स्टॉल का अवलोकन भी किया गया l