छिंदवाड़ा l आज तामिया ब्लॉक के पातालकोट के ग्राम सिधौली में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल  द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की श्री अन्न ( मिलेट्स) एवं प्राकृतिक खेती के उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन किया गया । पातालकोट के श्री अन्न पर चर्चा कर इसके विषय में उनके द्वारा जानकारी प्राप्त की गई साथ ही साथ श्री अन्न से बने व्यंजन का उन्होंने  स्वाद भी चखा । साथ में छिंदवाड़ा सांसद  विवेक बँटी साहू , विधायक अमरवाड़ा कमलेश शाह , कलेक्टर छिंदवाड़ा शीलेन्द्र सिंह, उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह सहित अधिकारी एवम् जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l