किसानों को रासायनिक उर्वरकों की जगह जैविक खाद के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें।

मंडला l कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में आवश्यकता अनुसार पर्याप्त खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें और किसानों को रासायनिक उर्वरकों की जगह जैविक खाद के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें। रबी की तैयारी हेतु समय से पूर्व रबी की फसल के लिए बीज की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में ओडीओपी उत्पाद कोदो कुटकी पर विस्तृत चर्चा की गई। कोदो कुटकी की खेती को बढ़ावा देने और उत्पादों को सही मूल्य मिलने एवं मार्केटिंग पर कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रोसेसिंग यूनिट की जानकारी लेते हुए स्व सहायता समूहों को राईस मिल एवं अन्य कन्वर्जेंस स्कीम से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक गुण नियंत्रण, स्वाईल एण्ड फर्टीलिटी योजना, मिलेट क्रेताओं की जानकारी, बीज भंडारण वितरण, मध्यप्रदेश मिलेट मिशन योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, उपसंचालक कृषि मधु अली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।