ग्राम सिंगपुर में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ

मंडला l विकासखंड निवास ग्राम सिंगपुर पंचायत भवन में सॉइल हेल्थ कार्ड और फर्टिलिटी संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती अनीता उपाध्याय, श्री रविन्द्र मरावी, श्री अनिल पटेल और सुश्री रूचिका चौपड़ा कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा किसानों को मृदा परीक्षण का महत्व बताया गया। साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार फसल के अनुरूप उचित उर्वरकों तथा जैविक खाद की संतुलित मात्रा का उपयोग करने की सलाह दी गई। जिससे किसान कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन कर सके। प्रशिक्षण में किसानों को प्राकृतिक खेती करने के संबंध में जानकारी दी गई। जिससे मृदा की उर्वरता को बनाए रखते हुए रसायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। प्राकृतिक खेती के अंतर्गत किसान बीजामृत, घनजीवामृत, गोबर एवं गौ-मूत्र से बने जीवामृत, कंपोस्ट और देशी खाद का उपयोग कर फसल की लागत को कम कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को श्रीअन्न और चिया की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया। किसानों को खरीफ फसलों में लगने वाले कीट एवं रोगों से संबंधित समस्याओं का नियंत्रण और समाधान के बारे में बताया गया।