कृषि अधिकारियों ने किया निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

जबलपुर l किसानों से निजी विक्रेताओं द्वारा उवर्रक विक्रय में अनियमितता बरते जाने की प्राप्त हो रही शिकायतों को देखते हुये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। उप संचालक कृषि डॉ. एस के निगम के मुताबिक उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के आकस्मिक निरीक्षण के लिये अनुभाग स्तरीय तीन जांच दलों का गठन किया गया है। अनुविभागीय कृषि अधिकारियों के नेतृत्व में गठित इन दलों द्वारा आज जबलपुर, पाटन एवं सिहोरा अनुविभाग स्थित कई निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाटन अनुभाग के अंतर्गत कृषि अधिकारियों के दल ने भेड़ाघाट में श्री राधा फर्टिलाईजर्स, सहजपुर स्थित श्री बालाजी फर्टिलाइजर्स, राजेन्द्र एंड कंपनी, रामदास विष्णुदास चौरसिया, वेदान्त ट्रेडिंग एवं पुनीत कृषि केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इसी प्रकार जबलपुर अनुभाग अंतर्गत जबलपुर स्थित विन्ध्या ट्रेडर्स, मधु फर्टिलाइजर्स, डीपीएमके, श्री राधाफर्टिलाइजर्स एवं बजरंग फर्टिलाइजर्स जबलपुर का औचक निरीक्षण किया गया तथा सिहोरा अनुविभाग में सिहोरा स्थित अभिषेक ब्रदर्स और पी के कृषि केन्द्र एवं इन्द्राना स्थित असाटी कृषि केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। उप संचालक कृषि डॉ निगम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान इन निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर पीओएस मशीन एवं गोदाम में उपलब्ध उर्वरक की मात्रा का सत्यापन किया गया। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में डीएपी के विकल्प के रूप में 12:32:16, 20:20:0:13, 16:16:16, 15:15:15, सिंगल सुपर फास्फेट एवं ट्रिपल सुपर फास्फेट जैसे उर्वरकों का जिले के समस्त डबल लॉक केन्द्र, सहकारिता एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में भंडारण है। उन्होंने किसानों को अन्य वैकल्पिक एनपीके उर्वरक के उपयोग की सलाह दी है।