मंडला जिले से तकनीकि शिक्षा प्राप्त कर आदिवासी बालिकाएं आगे बढ़ेंगी - मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने रानी फूलकुंवर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत आने पर उन्होंने महाविद्यालय के प्रोफेसर और छात्राओं को इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छात्राएं महाविद्यालय में जिस उद्देश्य से प्रवेश लिया है, वे अपने उन उद्देश्यों को पूरा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि छात्राएं इन परिणामों से मंडला जिले और अपने माता पिता का नाम रोशन कर रही हैं। जिससे महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शुक्रवार को पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में छात्राओं से उनकी पढ़ाई और खेलकूद की गतिविधियों के बारे में चर्चा कर रही थी। इस अवसर पर नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री विनय मिश्रा, प्राचार्य रानी फूलकुंवर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय श्री राजेश कुमार परोहा सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर और छात्राएं उपस्थित थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि आदिवासी बालिकाओं को तकनीकि शिक्षा मिले इसके लिए मंडला जिले में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खोला गया है। जिससे आदिवासी क्षेत्रों की बालिकाओं को भी पढ़ने का अवसर मिले और वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। उन्होंने महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्राओं से उनके निवास जिले के संबंध में जानकारी ली। मंत्री श्रीमती उइके ने सभी छात्राओं को पढ़ाई के बारे में, महाविद्यालय की व्यवस्था, खेल सामग्री, ओपन जिम/खेलकूद के बारे में पूछा। उन्होंने छात्राओं को खो-खो, कबड्डी, बेडमिंटन, भाला फेक और क्रिकेट इन खेलों के बारे में जानकारी ली और उन्हें पढ़ाई के साथ साथ इन खेलों को भी खेलने की सलाह दी। जिससे छात्राएं निरोग व स्वस्थ रहें। मंत्री श्रीमती उइके ने इस अवसर पर पांच अक्टूबर को रानी दुर्गावती के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की।