संतुलित उर्वरकों के उपयोग पर इफ़को द्वारा किसान कार्यशाला/ संगोष्ठी का आयोजन

छिंदवाड़ा ज़िले के चाँद तहसील के ग्राम ख़मरा में इफ़को कंपनी के द्वारा किसानों में संतुलित उर्वरकों के उपयोग, नैनो यूरिया, नैनो DAP के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ ही मिट्टी की आवश्यकता एवं वैज्ञानिक अनुशंसाअनुसार संतुलित उर्वरकों के उपयोग पर एक कार्यशाला/ किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित होकर उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किसानों से अपील की गई कि किसान भाई केवल यूरिया DAP का उपयोग कर फ़सलो को संतुलित उर्वरक नहीं दे रहे हैं किसान भाइयो को नाइट्रोजन फ़ास्फ़ोरस के साथ पोटास उर्वरक का उपयोग आवश्यक रूप से करना चाहिये।उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन एवम् आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के सह संचालक डॉ आरसी शर्मा ने कहा कि एनपीके उर्वरक, DAP से बेहतर विकल्प है अतः किसान भाई DAP के स्थान पर एनपीके उर्वरक ( 12:32:16 या 20:20:0:13)का उपयोग करे। ज़िला प्रशासन , कृषिविभाग के मैदानी अधिकारियों एवम् वैज्ञानिकों के प्रयास से ज़िले में इस वर्ष एनपीके उर्वरकों का उपयोग ख़रीफ़ सीजन में विगत वर्ष की तुलना में तीन गुना बढ़ा है जो कि अच्छा संकेत है । उपसंचालक कृषि द्वारा किसानों को अपने और अपने परिवार के खाने हेतु प्राकृतिक खेती को अपनाने की सलाह दी गई एवम् किसानों से अपील की गई कि ज़िले में जो भी किसान धान एवं सोयाबीन की बोनी किये हैं वह अपनी फ़सल का पंजीयन कराकर एमएसपी पर विक्रय कर लाभ उठाये।उपसंचालक कृषि ने क्षेत्र के किसानों से हैप्पी सीडर एवम् सुपरसीडर का उपयोग कर मक्का फसल निकलने के बाद सीधे गेंहूँ की बोनी करके समय लागत को कम करके फसल अवशेष प्रबंधन करते हुये मिट्टी की उर्वराशक्ति को बढ़ाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया अभी ऑनडिमांड लक्ष्य उपलब्ध हैं किसान भाई आवेदन कर लाभ प्राप्त करे ।कार्यक्रम में इफ़को के प्रदेश हेड श्री डीके सोलंकी ने बताया कि इफ़को के उर्वरको की माँग इतनी है कि हम पूर्ति नहीं कर पाते साथ ही इफ़को के 12:32:16 उर्वरक के साथ ही नैनों यूरिया ,नैनों DAP , सागरिका सहित अनेक उत्पादों की माँग है जो फ़सलो के अत्यंत उपयोगी है किसान भाई इन सभी उत्पादों का उपयोग करे। इफ़को के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरके मिश्रा द्वारा ड्रोन तकनीक के उपयोग पर चर्चा कर किसानो को उपयोगी जानकारी दी गई । कार्यक्रम को कृषि वैज्ञानिक डॉ आरके झाड़े, इफ़को के ज़िला प्रबंधक श्री सागर पाटीदार द्वारा विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई। कार्यक्रम में इफ़को द्वारा जितेन्द्र रघुवंशी के अरहर के खेत में ड्रोन द्वारा नीमआयल का छिड़काव का प्रदर्शन कराया गया जिसे किसान भाइयों ने देखा ।कार्यक्रम में एसडीओ कृषि श्री नीलकंठ पटवारी SADO छिंदवाड़ा श्री मति श्रद्धा डेहरिया SADO चौरई श्री उमेश पाटिल सहित मैदानी अमला एवम् बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।