कालाबाजारी व मिस ब्रांडिंग रोकने के लिए बीज व खाद निरीक्षकों के नम्बर सार्वजनिक किए जाएंगे

बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जिले के किसान संघों के साथ खाद बीज की मिस ब्रांडिंग व कालाबाजारी को रोकने तथा कृषकों की समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में बैठक की। किसान संघों ने खाद बीज की कालाबाजारी व मिस ब्रांडिंग को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की बात कही है। बैठक में कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोब्रागड़े ने बैठक आयोजित करने के उद्देश्यों के विषय में रखा। उन्होंने कहा कि डीएपी की तुलना में एनपीके व एसएसपी खाद का अधिक उपयोग करने, धान पंजीयन, खाद की कालाबाजारी व मिस ब्रांडिंग रोक कर किसानों को लाभ पहुचाने की बात कहीं। किसानों की ओर से डीएपी के सम्बंध में बात आयी कि गत वर्ष किसानों को डीएपी की तुलना में एनपीके व एसएसपी के उपयोग से अच्छा लाभ हुआ है। कलेक्टर श्री मीना ने किसानों से संवाद कर समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में निर्देश भी जारी किये गए। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए है कि जिन क्षेत्रों में डीएपी की मांग ज्यादा रही है वहाँ लगातार शिविर आयोजित विकल्प के तौर पर जागरूक करें। वही कालाबाजारी रोकने के लिए जिले समस्त खाद व बीज निरीक्षकों के नम्बर सार्वजनिक किए जाएंगे। खासकर किसान संघों को प्रदाय होंगे। ताकि इस तरह की घटनाओं और गतिविधियों के सम्बंध में सूचना दी जा सकें। बैठक में कृषि उपसंचालक राजेश खोबरागड़े, बीडीसी महेश मोहारे, एडीए विनय धुर्वे, सीसीबी पी जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता किसान संघ, जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा श्री यशवंत लिल्हारे, महेश शरणागत, किशोर नगपुरे, हरीश शुलखे, धरम लिल्हारे उपस्थित रहें।
धान उपार्जन में किसानों को समस्या न हो इसके लिए संघों को भी शामिल किया जाएगा
जिले में धान उपार्जन को निर्बाध्य तथा सुगम व सुसंगत बनाने के लिए कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक में किसान संघों को भी आमंत्रित किया जाएगा। ताकि धान खरीदी में किसी तरह की समस्या न हो। धान खरीदी में कई तरह से व्यक्तियों की सराहनीय भूमिका हो सकती है। इसलिए किसानों के साथ जुड़े रहने वाले संघों से भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक में किसानों के कई सुझावों प चर्चा की गई।