सीहोर l राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले में वर्षा के कारण जिन किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हुई है, उन किसानों की फसल का कृषि विभाग के अधिकारियों तथा बीमा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के पश्चात किसानों को उनकी फसल को हुए नुकसान का फसल बीमा दिलाया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रभावित किसान अपनी फसल को हुए नुकसान का बीमा पाने से वंचित न रहे।