बर्तन बैक से बर्तन प्राप्त कर अपने उपयोग में लाएः-श्रीमती राधा

सिंगरौली / मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपस्थिति में मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन चितरंगी ग्राम पंचायत कुडैनिया के ग्राम सकरिया में वार्षिक आम सभा की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, जनपद पंचायत चितरंगी की अध्यक्ष श्रीमती सिया जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डा रविंद्र सिंह, प्रकाश नारायण जयसवाल सहित अजीबिका मिशन के अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राज्य मंत्री जी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया की स्वच्छता ही सेवा है अभियान अंतर्गत साफ सफाई सुखा कचरा गिला कचरा प्लास्टिक एक निश्चित स्थान पर ही रखे। डिस्पोजल एव प्लास्टिक उपयोग नहीं करे। सरकार द्वारा बर्तन बैंक हर समूह की महिला के पास रहेगा वहा से कुछ शुल्क देकर बर्तन ले जाइए उपयोग कर के वापस कर दीजिए। इस अवसर पर राज्य जी कर करकमलों द्वारा बर्तन बैंक का शुभारंभ किया गया। ग्राम संगठन समूह को 30 लाख रुपए की अनुदान राशि दी गई।