कृषि विज्ञान केन्द्र में गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया

कृषि विज्ञान केन्द्र शाजापुर द्वारा आज 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता दिवस के रूम में मनाया गया। जिसमें केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी.आर. अंबावतिया ने बताया कि इस वर्ष के स्वच्छता अभियान की थीम-स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत दस वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजघाट से की गई, जो आज भारत के शहर शहर और गली-गली में फैल रही है। आज गांधी जयंती पर उनके सत्य एवं अहिंसा के सिद्धांतो को अपनाने की सलाह दी। साथ ही लालबहादुर शास्त्री जी द्वारा दिऐ गये नारे “जय जवान, जय किसान” की याद दिलाई।
कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधित गोष्ठी जिसमें घरेलु एवं खेती के कचरे से कंपोस्ट या वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का सुझाव दिया। साथ ही बताया कि स्वच्छता ही स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है और अपने घर, गांव एवं कार्यालय आदि को साफ रखने में सहयोग कर इस पुनीत कार्य के भागीदारी बनिएं। इसी प्रकार बताया कि स्वस्थ तन एवं पर्यावरण के लिए हमें सफाई एक सतत प्रक्रिया एवं मानव धर्म के रूप में अपनाना होगा, इसके साथ ही पालीथीन एवं प्लास्टिक से बनी सामग्री का प्रयोग नही करना चाहिए। इस दौरान केन्द्र की पशुपालन ईकाई, प्राकृतिक खेती ईकाई एवं अन्य ईकाइयों की साफ सफाई भी की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में केन्द्र के डॉ. डी.के.तिवारी, श्री रत्नेश विश्वकर्मा, श्री गंगाराम राठौर उपस्थित थे। साथ ही कृषि महाविद्यालय सिहोर के रेडी के विद्यार्थी एवं प्रगतिशील कृषकों ने भी भाग लिया।