कृषि विज्ञान केन्द्र टीकमगढ़ द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गाँधी के जयन्ती के उपलक्ष में स्वच्छता दिवस अंतर्गत कार्यालय परिषर एवं कृषक भवन के आस पास साफ-सफाई का कार्य किया गया। इस अभियान में प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. बी.एस. किरार, वैज्ञानिक डॉ. आर.के. प्रजापति, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. यू.एस. धाकड़, डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ. एस.के. जाटव, डॉ. आई.डी. सिंह, हंसनाथ खान, जयपाल छिगारहा, रावे छात्रों एवं श्रमिकों ने सफाई अभियान में 2 घंटे श्रमदान किया।
इस दौरान कार्यालय भवन एवं कृषक भवन के चारों तरफ पेड़-पौधों की सफाई एवं छटाई का कार्य किया गया और पौधों की सफाई कर थाला भी बनाये गये। कचरे को एकत्रित कर केंचुआ खाद बनाने हेतु गड्डे में डाला गया, जिससे एक अच्छा कम्पोस्ट खाद तैयार हो सके और जो फसलोत्पादन में काम आएगा, जिससे हमारा रासायनिक उर्वरकों पर होने वाला व्यय कम होगा साथ ही भूमि की गुणवत्ता में भी सुधार आयेगा और फसलें व सब्जियाँ उच्च गुणवत्ता की एवं स्वादिष्ट पैदा होगी, जो हमारे स्वास्थ में काफी लाभकारी होगी।
वैज्ञानिकों एवं रावे छात्रों ने कार्यालय परिषर को हमेशा स्वच्छ एवं सुन्दर रखने का संकल्प लिया साथ ही स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को गाँव-गाँव में किसानों तक स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता का संदेश पहुँचाने का निश्चय किया गया। कार्यक्रम के अंत में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी को भी उनके जन्म दिवस पर याद किया गया तथा उनका किसानों के प्रति जुडाव और भारतीय कृषि में उनके बहुमूल्य योगदान पर भी विशेष चर्चा की गयी।
कृषि विज्ञान केंद्र, टीकमगढ़ के कृषक भवन का नाम भी स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी को समर्पित है जो हमारे एवं कृषकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके द्वारा दिया गया नारा “जय जवान जय किसान” आज के परिदृश्य में भी स्वीकार्य एवं सम्मानीय है।