छिंदवाड़ा l जलवायु आधारित कृषि के तहत आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई संस्था द्वारा जिला पंचायत छिंदवाड़ा के सभागृह में आज एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट  ओरिएंटेशन वर्कशॉप कम प्रशिक्षण कार्यक्रम बेस लाइन सर्वे विषय पर आयोजित किया गया ।

      कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, सहायक संचालक कृषि विभाग श्री दीपक चौरसिया एवं सुश्री सरिता सिंह तथा सभी एसएडीओ, ऐईओ, आईटीसी मिशन सुनहरा कल सहयोगी संस्था, एनसीएचएसई के टीम लीडर श्री राजेश वर्मा एवं कृषि अधिकारी श्री महेंद्र कुमार पटेल, आईडीबायडब्ल्यूसी प्रयास संस्था के टीम लीडर श्री महेंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।