सीधी जिला अंतर्गत तहसील गोपद बनास के ग्राम नौढिया के रहने वाले कृषक सुनील मिश्रा को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति चार माह के अन्तराल में दो हजार रूपये राशि किश्तों में प्राप्त हो रही है। इस योजना से वे बहुत खुश हैं। उन्होने बताया कि उनके पास 2.5 एकड़ की जमीन है जिसमें खेती करने के लिए कई बार खाद, बीज और जुताई के लिए पैसा समय से नहीं रहता था जिससे समस्या होती थी। रिश्तेदारों से उधार लेना पड़ जाता था या फिर ब्याज पर भी पैसे लेने पड़ते थे। कभी-कभी समय से पैसा ना मिलने पर समय से खेती नहीं हो पाती थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा हम किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत समय-समय से खाद, बीज, दवा, जुताई, के लिए साल भर में कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की व्यवस्था कर दी गयी है, जिससे अब हम चिंता मुक्त रहकर खेती कर पा रहे हैं और किसी से कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। उन्होंने बताया कि अब पैसे की कमी के कारण हमारी खेती पिछड़ती नहीं है। समय से खाद, बीज मिलने के कारण हमारे खेत में भी उपज इतना हो जाता है कि घर के खर्चे के अलावा हम 50 हजार तक का गेहूं और 20 हजार रुपए तक की धान बेचकर अपने घर का खर्चा आसानी से चला पा रहे हैं।

किसान सुनील मिश्रा प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुये कहते है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही कृषक हितैषी सरकार है। इन योजनाओं के कारण किसान चिंता मुक्त हुए हैं और गर्व से खेती किसानी कर रहे हैं।