पीएम किसान सम्मान-निधि मिलने से खुश हैं किसान भाई

कटनी - कटनी जिले के नगर निगम सीमान्तर्गत झिंझरी में रहने वाले किसान श्री नत्थू लाल यादव को पी.एम. किसान सम्माननिधि की 2000 रुपये की 18वी किश्त मिली है। नत्थूलाल ने बताया कि खेती-किसानी से सीमित आमदनी होने के कारण पहले बहुत समस्या होती थी। जबसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने लगा है तब से बहुत ही सहूलियत हो गई है। उन्होंने बताया कि वे अपनी सिंचित जमीन में खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। खाद बीज के साथ अन्य आकस्मिक आवश्यकताओं के लिए पीएम किसान सम्मान निधि काफी मददगार है। नत्थूलाल ने किसान सम्मान-निधि के लिये प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि इस योजना से देश और प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को बड़ी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि पी.एम. किसान सम्मान-निधि योजना में प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद और पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किश्त देने का प्रावधान है। जिससे हम जैसे किसानों को काफी मदद हो जाती हैउन्होंने बताया कि अब उन्हें खेती से लाभ भी होने लगा है।