लालबर्रा में आयोजित हुआ मिलेट्स रोड शो

बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में जिले की समस्त तहसीलों में मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिलेट्स रोड शो का क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य मिलेट्स मिशन योजनांतर्गत सोमवार को यह आयोजन लालबर्रा तहसील में आयोजित किया गया। जिसमें बैनर पोस्टर व नारो के माध्यम से रैली निकालकर तहसील वासियों को मिलेट्स फसलों के उत्पादन के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिपं सदस्य, नायब तहसीलदार लालबर्रा, राजस्व निरीक्षक और उत्कृष्ठ विद्यालय प्राचार्य व कृषि विभाग एवं विद्यार्थियों के साथ आत्मा समिति नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।