आप रामनिवास को विधानसभा पहुंचाइये हम विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

श्योपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को श्योपुर जिले के वीरपुर में आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में 55 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता और जनता के प्रतिनिधियों की इच्छाओं के अनुरूप हम इस क्षेत्र का विकास करेंगे, लेकिन ये काम तभी होगा जब आप श्री रामनिवास रावत को विधानसभा पहुंचाएंगे। जनता की इच्छा के अनुरूप इस क्षेत्र का पूरा विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर वीरपुर में कॉलेज खोलने के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन और पेंटुल पुल निर्माण कार्य सहित कई सौगाते दी हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें लोगों का जीवन बदलने और उनकी आंखों में खुशियां सजाने का काम कर रही हैं। आपके क्षेत्र में भी विकास के काम लगातार चलते रहें, इसके लिए आप श्री रामनिवास रावत को अपना आशीर्वाद प्रदान कीजिए। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र राजनीतिक दल है, जिसने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए पूरी ईमानदारी के साथ सोचा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने समारोह में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम को प्रदेश शासन के मंत्री श्री रामनिवास रावत, श्री राकेश शुक्ला, सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री सीताराम आदिवासी ने भी संबोधित किया।
सभी संकल्प लें, जब तक रामनिवास जी विधानसभा नहीं पहुंचेंगे, चैन से नहीं बैठेंगे-डॉ.मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाइयों-बहनों आज यहां वीरपुर में आए तो हैं वन समितियों के सम्मेलन में, लेकिन आपके लिए 55 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात भी लाए हैं। कई कार्यो का भूमि-पूजन और लोकार्पण हुआ है, जिनके लिए आप सभी को बधाई। इन कामों में 7.59 करोड़ लागत की नल-जल परियोजना का भूमिपूजन हुआ है, 4.34 करोड़ की लागत से ढोढर में शासकीय कॉलेज, 3.78 करोड़ की लागत से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेसाईपुरा का उन्नयन, 1.31 करोड़ की लागत वाला विजयपुर एसडीएम कार्यालय, 24 करोड़ की लागत से विजयपुर के अस्पताल का 100 बिस्तरीय अस्पताल के रूप में उन्नयन, 24 गांवों में 14 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय केंद्रों का काम आदि अनेक काम शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वन क्षेत्रों और उनमें रहने वाले लोगों के बारे में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भाव है कि तमाम मुश्किलों के बीच हमारे आदिवासी भाई वनों में रहते हुए अपना जीवन व्यतीत करते हैं, तो उनकी न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति अवश्य होनी चाहिए। उन्हें उनकी फसलों का अधिकार मिलना चाहिए, उन्हें बेचने का अधिकार होना चाहिए। पेसा एक्ट के माध्यम से ये सभी अधिकार आपको दिये जा रहे हैं। डॉ. यादव ने कहा कि जब हम वनों की बात करते हैं, तो आप सभी को यह स्मरण होना चाहिए कि आपके क्षेत्र को श्री रामनिवास रावत के रूप में वन मंत्री भी मिल गया है। हमने उन्हें आपके भरोसे मंत्री बनाया है, अब उनकी छवि को और उनकी इज्जत को बनाए रखने का काम आपका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के मामले में आपकी जो भी मांगें हैं, उन सभी को पूरा करेंगे, लेकिन लेकिन यह सारी बातें कब होगी जब आप रामनिवास को फिर से विधानसभा पहुंचाएंगे। डॉ. यादव ने कहा कि आज आप सभी मेरे साथ यह संकल्प लें कि क्षेत्र के विकास के लिए जब तक रामनिवास जी को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विधानसभा नहीं पहुंचाएंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
विकास के लिए रामनिवास रावत को प्रचंड जीत दिलाना हमारी जिम्मेदारी - श्री विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में कल ही भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा चुनाव में आप सभी के आशीर्वाद से प्रचंड जीत हासिल की है। चुनाव से पहले लोग कह रहे थे कि पता नहीं क्या होगा, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से हर गरीब के जीवन को बदलने का काम किया है, विकास और गरीब कल्याण के काम करते हुए जिस तरह लोगों की आंखों में खुशियां सजाने का काम किया है, इन कामों को ही हरियाणा की जनता ने आशीर्वाद दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री शर्मा ने कहा कि यही काम मध्यप्रदेश में और मुरैना तथा श्योपुर जिलों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में किया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि 2003 से पहले जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब क्या इस क्षेत्र में सड़कें, बिजली, पानी उपलब्ध थे? न बिजली मिलती थी, न सिंचाई के लिए पानी मिलता था। 2003 के बाद भाजपा की सरकार बनी और हमारे नरेंद्र सिंह तोमर जी ने मंत्री तथा सांसद रहते हुए इस क्षेत्र का दृश्य और परिदृश्य बदल दिया। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी श्योपुर जिले को मध्यप्रदेश का नंबर-1 जिला बनाने का संकल्प लिया है। प्रदेश शासन के मंत्री श्री रामनिवास रावत को जब यह लगा कि विकास को नये आयाम देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है, तो वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। श्री शर्मा ने कहा कि रामनिवास रावत ने भारतीय जनता पार्टी में आकर इस क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है, तो हम सब लोगों की जिम्मेदारी है कि आने वाले चुनाव में हम रामनिवास रावत जी को प्रचंड बहुमत से विजय श्री दिलाएं।
लोगों का जीवन बेहतर बनाने लगातार प्रयास कर रही भाजपा सरकार - श्री नरेंद्र सिंह तोमर
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गांव, गरीब, दलित, नौजवान, महिला और आदिवासी समाज के उत्थान के बारे में अगर किसी ने पूरी ईमानदारी से सोचा है, तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है। भाजपा के शासन में आज हर किसान को किसान सम्मान निधि घर बैठे मिल रही है। सहरिया बहनों को कुपोषण से लड़ने के लिए हर महीने 1500 रुपये पेंशन मिल रही है। चाहे खेती में उत्पादन बढ़ाने का मामला हो, या फिर स्व सहायता समूह के माध्यम से बहनों को रोजगार देने का मामला हो, हमारी आशा बहनों की सेवाओं के उन्नयन का मामला हो, हर दिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। श्री तोमर ने कहा कि मैं आज गर्व के साथ यह कहना चाहता हूं जब कोरोना का संकट आया तब पूरी दुनिया बंद हो गई थी, लेकिन गांव में स्व सहायता समूह की बहनों और हमारी आशा कार्यकर्ताओं ने पंचायत भवन में ही अस्पताल बनाकर न तो किसी को बिना इलाज के रहने दिया और न ही किसी को भूखा मरने दिया। श्री तोमर ने कहा कि एक जमाना था जब इस विजयपुर, वीरपुर या कराहल के क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी भाई-बहन, गरीब और किसान सिर पर पक्की छत के लिए तरसते थे। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जहां एक ओर हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया, तो प्रधानमंत्री आवास योजना में हर गरीब को पक्का मकान दिया। हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री जी ने अभी पीएम जनमन योजना बनाई है, जिसमें जिन आदिवासी भाईयों को पक्का मकान नहीं मिल पाया है, उन्हें भी पक्का घर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने हमारी बहनों, युवाओं, गरीबों का जीवन बदलने के लिए जो कार्यक्रम लागू किए हैं, उन पर मध्यप्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरी ताकत से अमल कर रहे हैं। श्री तोमर ने कहा था कि एक जमाना था जब इस विजयपुर, वीरपुर के क्षेत्र में विकास की किरण तक दिखाई नहीं देती थी। लेकिन आज इस क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी के साथ सिंचाई की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। आप ने जो तीन मांगें सिंचाई सुविधाओं के लिए की थी, उन्हें भी मुख्यमंत्री ने मंजूर कर दिया है। श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस क्षेत्र का मान रखने के लिए श्री रामनिवास रावत को अपनी कैबिनेट में शामिल किया है। हम सभी के लिए खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री जी ने रामनिवास रावत को इस क्षेत्र के लिए प्रतिनिधि चुना है, अब हम सभी को भी उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करना है ताकि उनके नेतृत्व में यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाईयां छू सके।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने वीरपुर में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सरपंच श्री संदीप बना, श्री गिरिराज गुप्ता, श्री विष्णु शर्मा सहित एक सैकड़ा से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत किया।
इस अवसर पर संभाग प्रभारी श्री विजय दुबे, जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, श्री प्रहलाद भारती, श्री अरविंद जादौन सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।