(श्योपुर)/भोपाल। हरियाणा प्रांत में जीत के बाद मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित सरकार के मंत्री और संगठन के मुखिया प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में जीत के प्रति कमर कसके तैयारी कर रहे हैं। हालांकि भाजपा की चुनावी रण क्षेत्र में जाने की तैयारी (24 × 7) रहती है।
*प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव अपने प्रवास पर श्योपुर (विजयपुर विधानसभा उपचुनाव) के लिए बुधवार को गए थे। साथ में उनके मंत्रिमंडल के मंत्री गण, ग्वालियर चंबल संभाग के "आजात शत्रु" नरेंद्र सिंह तोमर और संगठन के मुखिया विष्णु दत्त शर्मा भी पहुंचे थे।
इसी श्रृंखला में प्रभारी मंत्री होने के नाते राकेश शुक्ला का उद्बोधन हुआ। उन्होंने मंच से भाषण देते हुए कहा कि विकास के रथ को गति देने के लिए 29 फूलों की माला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले में डाली है लेकिन इस बीच विजयपुर का उपचुनाव है। इसलिए हमें भाजपा के कमल को यहा खिलाना है।
उन्होंने जनता से कहा कि मैं विकास के रथ में टेंपो हूं। कहने का मतलब विकास रथ का तीसरा पहिया इस जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते हूं।