पीएम किसान सम्मान निधि की राशि से खेती- किसानी को खेती करने में मिली सहूलियत

कटनी - जिले की नगरीय सीमान्तर्गत अमकुही ग्राम निवासी कृषक श्री श्रवण कुमार कोपहरिया को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत श्रवण को मिली राशि से उन्हें खेती करने में काफी सहूलियत होती है। यह राशि उन्हें बीज, खाद और अन्य कृषि संसाधनों की खरीदने में काफी मददगार साबित हुई। श्री श्रवण का कहना है कि मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगातार पैसा प्राप्त हो रहा है। उन पैसों को मै खाद, बीज व कीटनाशक दवाईया खरीदने के लिए उपयोग करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जो पैसे प्राप्त होते उससे मुझे खेती करने में काफी सहूलियत होती है इसके लिए मै प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देता हूं।