इंदौर l राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम पर दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप भी लगाया है। विपिन ने कहा कि पुलिस ने सोनम रघुवंशी के दो मंगलसूत्र बरामद किए है, जबकि हमने एक ही मंगलसूत्र दिया था। सोनम जो आभूषण हमने दिए थे उसके फोटो भी हमने पुलिस को सौंपे है। विपिन को आशंका है कि राजा की हत्या करने के बाद सोनम इंदौर में आई थी। तब उसने प्रेमी राज से बाकायदा शादी की है।