उमरिया  - राज्य पोषित योजना के तहत 30 सदस्यीय किसानों का दल राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु रवाना हुआ । भ्रमण वाहन को कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यानिकी झनक सिंह मरावी, किसान गण उपस्थित रहे । किसान 15 अक्टूबर को उमरिया से प्रस्थान कर बिलासपुर पहुंचे , जहां रात्रि विश्राम किया । 16 अक्टूबर को बिलासपुर के सरकंडा फार्म का भ्रमण एवं कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रशिक्षण में शामिल होगे । भांटापारा में कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। 17 अक्टूृबर को भांटापारा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण एवं फील्ड भ्रमण तथा रात्रि विश्राम करेगे । 18 अक्टूबर को राजनंद गांव में कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण एवं रात्रि विश्राम करेगे । 19 अक्टूबर को किसानों का यह राजनंद गांव से उमरिया वापस आएगा ।