छिंदवाडा़ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज विकासखंड हर्रई के भ्रमण के दौरान ग्राम भुमका में कृषक श्री पूरनलाल इनवाती के केले व मौसंबी के बगीचों का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक कृषि पध्दति से की जा रही टमाटर की खेती और मछली पालन के तालाब का भी निरीक्षण किया एवं कृषक से चर्चा भी की।