नरवाई प्रबंधन प्रचार वाहन को जन-जागरूकता के लिए कलेक्टर ने हरी झंडी देकर किया रवाना

सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा फसल कटाई उपरांत नरवाई प्रबंधन के लिए विकल्पों के प्रति जागरूकता के लिए बनाए गए विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से संपूर्ण जिले के किसानों को फसल कटाई उपरांत नरवाई को न जलाकर बेलर, मल्चर, सुपर सीडर, रिपर कम्बाइनर एवं हेप्पी सीडर जैसे यंत्रों के माध्यम से प्रबंधन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इन उन्नत यंत्रों के माध्यम से फसल अवशेषों को मिट्टी में मिला दिया जाता है। जिससे फसल अवशेष खाद के रूप में परिवर्तित हो जाते है।