मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने गुरूवार को जिला योजना भवन में आयोजित प्रोजेक्ट ज्ञानसूत्र आओ बढ़ाएं अपना ज्ञान अभियान के शुभारंभ के अवसर पर प्रोजेक्ट ज्ञानसूत्र पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा , सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर श्री आकिप खान, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषभ जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंडला श्री गजानंद नाफड़े सहित नगरपालिका के पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और पत्रकारगण मौजूद थे।