दमोह l म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेडदक्षिण संभाग-दमोह के बांसा वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम-महंतपुरपटमोहना एवं खैजरा ग्राम के उपभोक्ताओं द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटैल के नेतृत्व में वृत्त कार्यालय-दमोह में उपस्थित होकर ग्राम के चोरी हुये विद्युत तार पुनः लगवाने का आग्रह किया गया।

            अधीक्षण अभियंता दमोह द्वारा उक्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर प्रोजेक्ट तैयार करवाया गया तथा (एस.टी.एम-एस.टी.सी) संभाग-दमोह को कार्यादेश जारी कराकरतत्काल कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात आज रूपनारायण पटैल के साथ अन्य ग्रामवासियों ने इस कार्यालय में उपस्थित होकर उक्त कार्य प्रारंभ होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं अधीक्षण अभियंताम.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड दमोह को धन्यवाद ज्ञापित किया।