सरकार की जितनी योजनाएं चल रहीं है किसान उनका भरपूर लाभ लें -राज्यमंत्री श्री पटैल

दमोह l राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत पथरिया ब्लॉक के लिए लगभग 4 हजार किट बांटने का लक्ष्य रखा गया था, उसमें अभी किसानों को यहाँ मसूर के किट बांटने का काम किया गया है, जिसमें लगभग अभी 2400 किट आ चुकी है, बाकी 1600 किट आना बाकी है। आज लगभग 200 किसान को किट बांटी गयी है और बाकी किसानों को किट बांटने का काम किया जायेगा। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने आज जनपद पंचायत पथरिया में आयोजित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना अंतर्गत मिनी किट वितरण, डीएपी खाद के अन्य विकल्प एवं नरवाई प्रबंधन हेतु कृषक जागरूकता कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को बीज की किट वितरित किए।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा किसानों के लिये 4717 नई वेरायटी है यह कम समय में अच्छी पैदावार देने वाली है। इसलिए इसके लिए सरकार प्रोमोट कर रही है, किसानों को भी समझाइश दी है कि इसका संधारण अलग से करें, इसकी खेती अलग करे ताकि अगर अच्छी वेरायटी उत्पादन अच्छा देती है तो उसके बीज बनाने का काम भी आगे से किया जाये। उन्होंने कहा यहां पर किसानो की समस्याएं सुनी है उनका निदान करने का प्रयास किया जायेगा। राज्यमंत्री श्री पटैल ने प्रदेश के साथ जिले के सभी किसानों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुये कहा आने वाली दीपावली आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति, तरक्की लेकर के आए, ऐसी मैं प्रभु से कामना करता हूँ।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा बोनी का काम भी प्रारंभ हो गया होगा। कई जगह सिंचाई के काम शुरू हो गए होंगे, कई जगह होने वाले होंगे क्योंकि सोयाबीन कट गया है। खेत की तैयारी हो गई है, अब पानी पलेवा लग जाए और बोनी का काम लग जाए, उसकी तैयारी लोग कर रहे है। इस बार की सोयाबीन की फसल अच्छी आई है और किसान इस बार काफी प्रसन्न है। आगे की फसल भी अच्छी आये जिससे किसान की आय बड़े। उन्होंने कहा सरकार की जितनी योजनाएं चल रही है उनका भरपूर लाभ ले और समझदारी के साथ लाभ ले। सरकार यह 8 किलो 10 किलो बीज इसलिये देती है कि अगर आपको ये बीज अच्छा लगता है, इसकी पैदावार अच्छी आती है। उखटा रोग नहीं लगता है तो इसका बीज अगले साल और बढ़ाया जायेगा। इस बार खाद की इतनी व्यवस्था की और सबसे आग्रह भी किया कि खाद ले जाये, अपने घर पर रखें ताकि और खाद बुलवा सके।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा प्रधानमंत्री आवास में नाम जुड़ने के लिये सर्वे शुरू हो गया है। जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास में नहीं है, वे अपना नाम जुड़वा सकते है। आयुष्मान कार्ड के लिए अलग से सरकार ने आदेश है की 70 साल से ऊपर का कोई व्यक्ति है, तो उसके लिए कोई बंदिश नहीं है, उसका कार्ड बनाया जायेगा। उसको इलाज की ज्यादा जरूरत है, इसलिये 70 साल से अधिक उम्र वाले के कार्ड सारी शर्तों को शिथिल करते हुए बनाया जायेगा, ऐसी सरकार की मंशा है। सबके कार्ड बन जाये कोई छूटा न रहे। सरकार 5 लाख रूपये तक का इलाज कराएगी।
इस अवसर पर एसडीएम निकेत चौरसिया, खरगराम पटेल, अंकित पटेल, निलेश ठाकुर, कुलदीप पटेल, सरमन पटेल, टीकाराम पटेल, सीमांत चौरसिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उमाशंकर प्रजापति एवं समस्त कृषि विभाग टीम सहित कृषकगण मौजूद रहे।