नीमच l उप संचालक कृषि श्री भगवानसिह अर्गल द्वारा मेसर्स सांवरिया खाद बीज भंडार के प्रो.जगदीश चंद्र खंदुजान्‍यू बस स्‍टेंड अस्‍पताल रोड़ रामपुरामनासा नीमच द्वारा उर्वरक(नियंत्रण) आदेश, 1985 का उल्‍लंघन करने पर खुदरा उर्वरक पंजीयन क्र.आर.एस./432/1401/47/2020वैधता अवधि- 19.10.2025 को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

     उल्‍लेखनीय हैकि उर्वरक निरीक्षण मनासा द्वारा उर्वरक विक्रेता मेसर्स सांवरिया खाद बीज भंडाररामपुरा का 24 अक्‍टूबर 2024 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गयाकि पी.ओ.एस.मशीन में एन.पी.के.20:20:0 उर्वरक की दर्ज मात्रा 397 बेग के स्‍थान पर भौतिक रूप से 110 बेगएन.पी.के. 20:20:0:13 उर्वरक की दर्ज मात्रा 338 बेग के स्‍थान पर भौतिक रूप से उर्वरक स्‍टॉक की मात्रा निरंक पाई गई एवं उपरोक्‍त भौतिक रूप से भंडारित मात्रा लायसेंस में दर्ज गोदाम से अन्‍यत्र स्‍थान पर पाई गईजो कि उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 का स्‍पष्‍ट उल्‍लंघन है।