देवास l कृषि विभाग के जिलास्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा मेसर्स देवश्री एग्रो चिड़ावद भण्डारण रूची वेअर हाउस सिया देवास प्रोप्रायटर श्री देवेन्द्र पलातिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिड़ावद के निजी विक्रेता के यहां से लगभग 5450 क्विंटल बीज एवं अनाज अवैध रूप से रखना पाया गया। अनाज अवैध रूप से रखना पाये जाने पर बीज अधिनियम 1966 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 का स्पष्ट उल्लंघन होने से गोदाम को सील किया गया। कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, उप संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक, सहायक संचालक कृषि लोकेश गंगराड़े उपस्थित थे।