कटनी - भारत शासन दलहन विकास निदेशालय, भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के राज्यस्तरीय तकनीकी अधिकारी श्री सरजू पालेवार एस आई द्वारा विगत दिवस विकासखंड बहोरीबंद में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना एन एफ एस एम की जमीनी हकीकत का जायजा लिया।         केन्द्रीय तकनीकी अधिकारी ने अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती पूनम गर्ग तथा एस एडीओ बहोरीबंद राजकिशोर चतुर्वेदी  द्वारा ग्राम पंचायत तिहारी, कूड़न, बहोरीबंद, पथराड़ी पिपरिया, निपनिया तथा नैगवां पहुँच कर किसानों के खेतों का संयुक्त मौका निरीक्षण किया। इस दौरान कृषक श्री लाला चक्रवर्ती निवासी ग्राम तिहारी, रविशंकर पान्डेय निवासी ग्राम कूड़न, विसम्भर प्रसाद गौतम, गोविन्द सिंह लोधी निवासी ग्राम पथराड़ी पिपरिया, उजियार सिंह गौड़ निवासी ग्राम निपनिया, उत्तरा सिहं ठाकुर, रामसिंह गौड़ निवासी ग्राम नैगवां आदि के खेतों में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिशन के तहत धान डी एस आर क्लस्टर प्रदर्शन, क्राप बेस दलहन अरहर- गेहूँ अरहर  किस्म  पूसा-16 फसल प्रदर्शन, धान स्ट्रेसटालरेंस किस्म जे आर 206 धान में तनाव सहनशीलता फसल प्रदर्शन, मिलेट  कोदों  किस्म जे के- 137 फसल प्रदर्शन  तथा  सोलर लाइट ट्रेप  से लाभान्वित कृषकों के खेतों में पहुँच कर  मौका निरीक्षण कर किसानों से फीड बैक प्राप्त किया।         एनएफएसएम योजना  वर्ष 2024-25 के तहत सिचाई कृषि उपकरण पाईपलाइन एवं स्प्रिंकलर सेट से लाभान्वित कृषक प्रमोद सिंह लोधी, सतेन्द्र सिंह गौड़, उजियार सिंह पटेल, भगवानदास पटेल आदि किसानों ने योजना लाभ पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए योजना को किसान हितैषी बताया। इसी दौरान विकास खंड बहोरीबंद के आदर्श ग्राम पथराड़ी पिपरिया में किसान संगोष्ठी व फील्ड डे कार्यक्रम का आयोजन सरपंच आशा बाई चौधरी की अध्यक्षता आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 102 किसानों  को राज्य स्तरीय तकनीकी अधिकारी श्री पालेवार ने भारत शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन, खाद्यान्न व मिलेट फसलों के क्षेत्राच्छादन में उत्तरोत्तर विस्तार करने की सलाह दी। उन्होंने योजना के महत्व व योजना प्रावधान पर विस्तार से चर्चा की तथा मौके पर मसूर मिनीकिट, चना ,मटर तथा सरसों बीज का वितरण 20 किसानों को किया गया। अनुविभागीय कृषि अधिकारी पूनम गर्ग ने नरबाई प्रबंधन तथा डी एस आर पद्धति के लाभकारी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे अभियान के रुप में लगातार अपनाने की अपील की।एसएडीओ द्वारा उपस्थित किसानों को भारत शासन व राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं  की जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन किया। फील्ड भ्रमण तथा फील्ड डे किसान संगोष्ठी के सफल आयोजन में कृषि विस्तार अधिकारी श्री प्रवीण मईड़ा, भूपेंद्र सिंह रघुवंशी, विनीत कुमार, सत्यनारायण धाकड़, प्रेम मौर्य, बबलू मुवेल, मोहन सोलंकी, दिव्या किहोरी, अमर सिंह ऐमा  का सराहनीय योगदान रहा।