इस्राइल के 100 लड़ाकू विमानों ने ईरान के 20 सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए। यह कार्रवाई ईरानी हमले के जवाब में तीन हफ्ते से अधिक समय में हुई है। ईरान पर हमले को लेकर भारत में इस्राइली राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि इस्राइल रक्षा बलों ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर बहुत सटीक तरीके से हमला किया है। उन्होंने कहा कि जब आप इस्राइल पर हमला करते हैं तो आपको एक कीमत चुकानी पड़ती है।