खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन/धान उपार्जन हेतु जिले की गोदामों का सत्यापन कलेक्टर ने दिए निर्देश

सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन एवं धान उपार्जन हेतु जिले की गोदामों का सत्यापन किया जाना है तथा उपार्जन केन्द्र गोदामों पर ही स्थापित किया जाना है।
इस हेतु कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि गोदामों में पूर्व से सोयाबीन न हो, उपार्जन हेतु चिन्हांकित वेयरहाउसिंग गोदामों का भौतिक सत्यापन करें तथा यह प्रमाण पत्र दें कि उनमें पूर्व से कोई सोयाबीन संग्रहीत नहीं रखा गया है, ऐंसे व्यापारियों का भी चिन्हांकन करें, जो सोयाबीन उपार्जन के दौरान अमानक सोयाबीन को विक्रय करने का प्रयास करते हैं।