नीति आयोग के कंसल्टेंट ने पांतोडा, बहादरपुर व गुलई के कृषकों से की चर्चा

बुरहानपुर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में दलहन फसलों का रकबा, उत्पादकता, प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने, दलहन उत्पादन में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा, सुझाव एवं किसानों के अनुभव साझा करने हेतु भारत सरकार नीति आयोग के कंसल्टेंट श्री परेमल बनाफर द्वारा बुरहानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। उन्होने दलहन फसलों के संबंध में ग्राम पातोंडा, बहादरपुर, गुलई के कृषकों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि दलहन उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों की समस्याओं एवं उनके सुझावों के आधार पर नीति बनाई जाएगी।