सतना l प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना एवं युविन पोर्टल के नए संस्करण का शुभारंभ किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के U-WIN पोर्टल सहित डिजिटल नवाचार को लांच भी किया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टाउन हाल सतना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों तथा आमजनों द्वारा बडी स्क्रीन पर देखा एवं सुना गया। टाउन हाल में आयोजित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि आज धनतेरस का शुभ दिवस है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वृद्धजनों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की सौगात दी गई। प्रधानमंत्री द्वारा जन-जन के बारे में विचार किया जाकर मातृत्व वंदन योजना, रोटी, कपडा, मकान, रसोई गैस, उज्जवला योजना, पीएम आवास, स्वच्छता, शौचालय सहित विभिन्न योजनायें लागू की गई है। आयुष्मान कार्ड तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के बुजुर्गों के इलाज के लिए आयुष्मान उपहार योजना शुरू की गई है। राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को साधूवाद देते हुए कहा कि देश के विकास के साथ-साथ, जन-जन विकास में कार्य किया है। सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमार व्यक्ति, सभी बीमारियों का इलाज प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के निजी चिकित्सालयों में इलाज करा सकते हैं। जिले के 15 लाख लोगों में से करीब साढे 11 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। नवीन योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के करीब 58 हजार व्यक्ति लाभांवित होंगे। आयुष्मान कार्डधारी को अब अन्य प्रांतों में जाने के लिए हवाई जहाज (एयर एम्बुलेंस) की सुविधा दिये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। बीमार व्यक्ति अब एयर एम्बुलेंस, एम्बुलेंस से अस्पताल तक पहुंचकर इलाज करा सकता है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुजुर्ग, असहाय व्यक्तियों के श्रवण कुमार बन गये हैं। जिले में जन औषधि केन्द्र खोले गये हैं। इन औषधि केन्द्रों से रियायती दर पर दवाई एवं चिकित्सा उपकरण प्राप्त कर सकते है। जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने योजना की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया। नर्सिंग छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. अमर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, रामदास मिश्रा, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. एसपी गर्ग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा आमजन उपस्थित रहे।