राज्यमंत्री श्री लोधी ने झलौन में उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया लोकार्पण

दमोह l प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने विधानसभा जबेरा के जनपद तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम झलौन में 49 लाख की लागत से नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। भवन में एक प्रसव कक्ष, एक वार्ड, ओपीडी कक्ष, वेटिंग रुम, टीकाकरण कक्ष, एक बाथरूम सहित प्रथम तल में सीएचओ एवं ए.एन.एम. कक्षों आदि का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कहा इसके निर्माण से लगभग 20 ग्रामों को उत्तम स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त होगी। पहले ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर दराज दमोह या तेंदूखेड़ा जाना पड़ता था जिसमें आर्थिक रुप से और समय अधिक ख़र्च होता था लेकिन अब उप-स्वास्थ्य के निर्माण से सुविधा प्राप्त होगी।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा जब मैं विधायक बना था तब मैंने देखा कि झलौन जैसे बड़े क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिए सुविधा नहीं है तब मैंने संकल्प लिया और आज उप स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है ऐसे नौ उस स्वास्थ्य केंद्र जबेरा विधानसभा में बनकर तैयार है और दो बड़े स्वास्थ्य केंद्र तीन करोड़ की लागत से तारादेही और चौपरा में बनवाने का कार्य किया है। छः नये उप स्वास्थ्य केंद्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार में स्वीकृत हुए हैं जिनका जल्द ही भूमि पूजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार जैन, डॉ आर आर बागरी, बीएमओ तेंदूखेड़ा, भारत सिंह, सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह लोधी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, रूपलाल विश्वकर्मा, संग्राम सिंह लोधी, पंचम सिंह आदिवासी, बेड़ी सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।