अनूपपुर l  विधायक श्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना किसानों के लिए खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के जीवन को बदलने के लिए अनेक सकारात्मक कदम उठा रही है। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा देश एवं प्रदेश में नए आयाम स्थापित करने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा एक घोषणा की गई है, जो अत्यंत सराहनीय है। जिसके अंतर्गत अब 70 साल की वृद्धजनों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा तथा उन्हें भी 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जाएगा। विधायक अनूपपुर श्री बिसाहूलाल सिंह आज जिला चिकित्सालय के सभागार में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में मंदसौर ज़िले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संबोधन को वर्चुअल माध्यम से जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं किसानों द्वारा देखा एवं सुना गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिले के मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 10वीं किस्त सिंगल क्लिक के माध्यम से अनूपपुर जिले के 81960 किसानों के खाते में 16.39 करोड रुपए हस्तांतरित किया गया। 

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री रामदास पुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप मोगरे, जनप्रतिनिधि श्री ज्ञानेंद्र सिंह, सत्यनारायण फुक्कु सोनी, सिद्धार्थ सिंह, दुर्गा पटेल सहित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान बन्धु उपस्थित थे।