भोपाल l कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने दीपक और प्रकाश के पर्व दीपावली की सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में आनंद, समृद्धि, और असीम खुशियाँ लेकर आए। जैसे दीपक अपने प्रकाश से हर ओर उजाला फैलाता है, वैसे ही हमारे युवाओं के जीवन में हुनर और आत्म-निर्भरता का दीप जले।

हमारा संकल्प है कि प्रदेश का हर युवा अपने कौशल से सशक्त बने और अपने परिवार के साथ प्रदेश की प्रगति में योगदान दे। सभी प्रदेशवासी मिलकर एक उज्ज्वल, सशक्त, और आत्म-निर्भर भविष्य की नीव रखें।