मिशिगन में ट्रंप की ओर भारतीय-अमेरिकियों का झुकाव

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए दो दिन बाद ही है। इन चुनावों में सबसे महत्वपूर्ण राज्य मिशिगन है। यहां अब तक परंपरागत रूप से भारतवंशी, मुसलमान और अफ्रीकी-अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन देते आए हैं। लेकिन इस बार वे भी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने लगे हैं। यह बदलाव आम चुनावों में बड़ा असर डाल सकता है। देश में पांच नवंबर को मतदान होने हैं।