दमोह l प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के द्वारा उनके निज निवास नोहटा में दीपावली के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह पर जबेरा विधानसभा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी सम्मिलित होने पहुंचे, जहां राज्यमंत्री श्री लोधी ने सभी को पुष्प माला एवं तिलक लगाकर स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की।

            इस दौरान बुंदेलखंड की प्राचीन परंपरा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यमंत्री श्री लोधी ने ढोलक बांधकर नृत्य करते हुए गायन किया। इस दौरान उपस्थित सभी क्षेत्रवासी भी राज्यमंत्री श्री लोधी के साथ नृत्य करते हुये नजर आए।