शुभ मुहूर्त में कृषि मंडी में नीलामी शुरू, 6001 रुपये के भाव बिका सोयाबीन

सीहोर l दीपावली के बाद शुभ मूहर्त में कृषि उपज मंडी में नीलामी की गई। इस दौरान नीलामी की शुरुआत व्यापारियों की ओर से कृषकों को मंगल तिलक लगाकर की गई। दीपपर्व के अवकाश के बाद पहली बार नीलामी की शुरुआत में मंडी के सभी व्यापारियों ने शुभ मुहूर्त में बैलगाड़ी से आई सोयाबीन उपज को 6001 रुपये प्रतिक्विंटल की बोली लगाई। ग्राम जमोनिया के कृषक राम चंदर यादव की व्यापारी रामप्रसाद पन्नालाल ने 6001 की बोली लगाकर मुहूर्त किया। किसान राम चन्दर बैलगाड़ी में 5 क्विंटल उपज लेकर आया था। अपनी उपज की उम्मीद से ज्यादा भाव मिलने पर किसानों के चहरे पर खुशी नजर आई। शुभ मुहूर्त में खरीदी के बाद दिनभर सामान्य भाव से नीलामी की गई। व्यापारी अशोक राठौर ने बताया की दीपावली के बाद पहली खरीदी की शुरूआत की यह परम्परा कई वर्षो से चली आ रही है।