सिहोरा विधायक श्री संतोष बरकड़े के मुख्‍य आतिथ्‍य में आज कुंडेश्वर धाम (कुंडम) में किसानों को मसूर,चना, गेहूं के बीज निशुल्क वितरण किया गया। किसानों को रबी फसल के बीजों का वितरण किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सहयोग से गरिमामय रूप से संपन्‍न हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री बरकड़े ने किसानों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश की विभिन्न कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। किसानों को बीज वितरण के दौरान जनपद सदस्य श्री मुकेश झारिया, श्री मुकेश बर्मन, श्री राजकुमार साहू, श्री विनोद मार्को, सीईओ कुंडम श्री पीएल यादव सहित कृषि विभाग के अधिकारी व किसान भाई उपस्थित थे।