अनाज व्यापारी संघ का दीपावली सम्मेलन हुआ संपन्न

छिंदवाडा़ l रजिस्टर्ड संस्था गांधीगंज व्यापारी मंडल एवं अनाज व्यापारी संघ द्वारा संयुक्त रूप से व्यापारियों का स्नेह सम्मेलन दीपावली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह तथा अध्यक्षता नगर निगम महापौर श्री विक्रम अहके ने की। विशेष अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार तथा एसडीएम श्री सुधीर कुमार जैन, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे। व्यापारी रत्न से श्री सुरेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारियों एवं अन्य संस्थाओं के अध्यक्षों का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने दीपावली के महत्व, व्यापारियों को उनके कार्यों के प्रति सजग रहने एवं बिना डर के व्यापार करने व व्यापार को बढ़ाने तथा कुछ अन्य ऐसे टिप्स दिए जिससे व्यापार जगत में व्यापारियों को लाभ मिलेगा।
नगर निगम महापौर श्री अहके ने बताया कि शीघ्र ही ट्रांसपोर्ट नगर सरसवाड़ा में प्रारंभ किया जाएगा जिससे व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी। साथ ही उन्होंने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भी किए गए कार्यों का उल्लेख किया एवं सभी से सहयोग चाहा।
गांधी गंज व्यापारी मंडल के अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज वर्षों की परंपरा का निर्वहन करते हुए व्यापारियों का सम्मेलन किया गया । इस अवसर पर पुनः निर्वाचित किए जाने के लिए आभार माना। साथ ही अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री प्रतीक शुक्ला ने कृषि उपज मंडी में वीर हनुमान मंदिर के लोकार्पण की बात कही, साथ में किसान एवं व्यापारियों तथा मंडी के संचालन में भारसाधक अधिकारी के कार्यों की प्रशंसा की । व्यापारी दीपावली सम्मेलन के दौरान व्यापार रत्न से प्रसिद्ध उद्योगपति गांधी गंज श्री सुरेश अग्रवाल का सम्मान किया गया, उनकी उपलब्धियां से लोगों को प्रेरणा मिले इस बात का उल्लेख उन्होंने अपने उद्बोधन में किया । कार्यक्रम का संचालन श्री भरत चांडक एवं श्री गुंजन नायक ने किया तथा आभार गांधी गंज व्यापारी मंडल के सचिव अशोक संचेती ने माना। इस अवसर पर व्यापारीगण, एवं पत्रकार उपस्थित थे।